कथारा: आमने सामने टक्कर से अनियंत्रित होकर गिरा बाइक सवार, हुआ घायल
Kathara: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह मुख्य सड़क पर मजदूर मेडिकल के सामने शनिवार की शाम एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया. घायल व्यक्ति मोटरसाइकिल वाहन संख्या जेएच 09बी, जी 1052 पर सवार था. अनियंत्रित होकर गिरने के बाद वह घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सीसीएल के कथारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल व्यक्ति चेतलाल साव और उसकी पत्नी उषा देवी ललपनिया के निवासी हैं. सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल चिकित्सक डा. मेघनारायण राम ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया और बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चेतलाल फुसरो से ललपनिया वापस लौट रहा था. कथारा स्थित गोमिया की ओर से आ रही बाइक से टकराने के बाद वे अनियंत्रित होकर गिर गए. जिसके कारण वे दोनों घायल हो गए.