Homeबोकारोकथारा: खुली खदान से कोयला चोरी रोकना सीसीएल सुरक्षा विभाग के लिए...

कथारा: खुली खदान से कोयला चोरी रोकना सीसीएल सुरक्षा विभाग के लिए है चुनौती

कथारा: खुली खदान से कोयला चोरी रोकना सीसीएल सुरक्षा विभाग के लिए है चुनौती
वी भारती/कथारा
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान और क्रेशर से अवैध कोयला चोरी की समस्या कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग और स्थानीय थाना के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है. शुक्रवार को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग की टीम ने महाप्रबंधक के आदेश पर छापामारी अभियान चलाया. छापामारी के दौरान गश्ती दल को देखकर कोयला चोर भाग खड़े हुए, लेकिन टीम ने चार मोटरसाइकिल जब्त कीं और मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दी. इसके अलावा कच्चा कोयला से भरे लगभग 30 से 35 बोरे फाड़े गए और बरामद कोयला को जारंगडीह कोलियरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया, जिसका वजन लगभग 2 टन है.

सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा विभाग कोयला चोरी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाता है और छापामारी करता है, लेकिन इसके बावजूद अवैध कोयला चोरी बदस्तूर जारी है. यह स्थिति सुरक्षा विभाग और स्थानीय थाना के लिए गंभीर चुनौती बनी हुई है.


गश्ती दल में इबरार हुसैन, नागेश्वर नोनिया, संतोष कुमार वासपोर, भुनेश्वर, कन्हाई साव, मुकेश कुमार सिंह और अन्य जवान शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular