Homeधर्मकथारा: सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी महाराज की मनाई गई...

कथारा: सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी महाराज की मनाई गई शहादत दिवस

शहादत दिवस पर मिठे जल व चना का प्रसाद का किया गया वितरण

कथारा 

सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव जी का शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. शहादत दिवस को लेकर जारंगडीह गुरुद्वारा में बीते 11दिनो से सुखमनी साहिब का पाठ किया गया. पाठ के समाप्ति के बाद शबद कीर्तन का आयोजन किया गया. इस दौरान गुरूबाणी व कीर्तन से लोग भावविभोर हुए. साथ ही गुरूद्वारा में माथा टेकने पहुंचे सभी सिख धर्म के लोगों के बीच शरबत एंव चना का वितरण किया गया. इसके बाद कथारा गोमिया मुख्य मार्ग पर गुरूद्वारा श्री गुरु सिंह सभा जारंगडीह के द्वारा ठंडे मिठे जल की छबील लगाकर आते जाते राहगीरों एंव वाहनों को रोक रोक कर शरबत एंव चने का प्रसाद वितरण किया गया. वहीं रात्रि में लंगर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में रणधीर सिंह, सर्दुल सिंह, सरजीत सिंह, राजकुमार सिंह, अवतार सिंह, नरेन्द्र सिंह, गुरमीत सिंह, रॉकी, चीकू सिंह, गुलशन सिंह, राज सिंह, गुरप्रीत सिंह सहित अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका निभाई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!