कथारा: सीसीएल के वजन घर में गड़बड़ी का वीडियो वायरल करने वाले कर्मी निलंबित
Kathara: सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह वजन घर का वीडियो वायरल करने वाले कर्मी और एक अन्य कर्मचारी को प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है. बता दें कि जारंगडीह खुली खदान के कांटा घर का एक वीडियो वायरल है. जिसमें कहा जा रहा है कि वजन घर में जो चिप लगा वायर है उसे क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इसकी जांच होनी चाहिए. वीडियो वायरल होते ही प्रबंधन हरकत में आई और वीडियो वायरल करने के आरोप में कर्मी श्रवण कुमार को निलंबित कर दिया. इसके साथ ही जारंगडीह रेलवे साइडिंग के एमटिके के पद पर कार्यरत कर्मी को भी निलंबित कर दिया है.
श्रवण कुमार पर आरोप है कि उन्होंने जारंगडीह कोलियरी के खुली खदान स्थित पोर्टेबल कांटाघर के अंदर का वीडियो बनाकर उसे व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल किया है.
इस मामले में श्रवण कुमार के बयान के आधार पर ब्रजेश सिंह पर भी कार्रवाई की गई है. कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय एवं जारंगडीह परियोजना अधिकारियों द्वारा इस घटना की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है और संबंधित कर्मियों से पूछताछ जारी है.