Homeझारखंडकथारा: सीसीएल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी: विल्सन

कथारा: सीसीएल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी: विल्सन

कथारा: सीसीएल प्रबंधन की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी: विल्सन

Kathara: राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन (आरसीएमयू) ने गुरुवार को जारंगडीह कोलियरी के खुली खदान में पिट मीटिंग की. इस मीटिंग की अध्यक्षता मो सनाउल्लाह ने की और संचालन अनंत कुमार ने किया.
इस मौके पर आरसीएमयू के रिजनल सचिव सह कथारा क्षेत्रीय सचिव विलसन फ्रांसिस मुख्य रूप से उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन धीरे-धीरे डिपार्टमेंटल कार्य को बंद कर आउटसोर्सिंग कार्य को प्राथमिकता दे रही है, जिसका वे सभी विरोध कर रहे हैं. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह इस बार मजदूरों को पुनः छलने से बचाने के लिए गंभीर हैं. पिछले वर्ष 25 जून को महाप्रबंधक कार्यालय में हुई वार्ता को प्रबंधन पूरा करने में विफल रहा, जिस कारण विधायक को कोलियरी बंद का नोटिस देना पड़ा. वार्ता हुई और प्रबंधन ने एक महीने का समय लिया है.

प्रबंधन ने एक-दो दिन में व्हील डोजर वापस लाने की बात की है और डिपार्टमेंटल लक्ष्य 2 लाख टन कोयला और 3 लाख टन ओबी निर्धारित कर दिया है. यदि प्रबंधन एक महीने के अंदर सभी वादों को सकारात्मक रूप से पूरा नहीं करता है, तो जारंगडीह खुली खदान को बंद कर बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा.

इस मौके पर रामाधार विश्वकर्मा, राजेन्द्र तिवारी, संतोष पांडे, बसंत ओझा, मो नसीम, राकेश सिंह, संतोष मंडल, रंजीत ठठेरा, सौरभ दुबे, नारायण मंडल, लक्ष्मण राम, सुरेश शर्मा, सुनील मंडल, सरफुद्दीन, आनंद कुमार, विष्णु जना, बलेमा, सोना मंझियान, सुदामा मोहली, मंती देवी, ज्योत्सना देवी, झुनू दास आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!