Homeबोकारोकथारा: सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

कथारा: सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

कथारा: सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

कथारा। विश्वकर्मा भारती

सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को जारंगडीह कोलियरी बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया. समिति के लोगों ने जारंगडीह कोलियरी खदान से पैदल मार्च निकाला गया, जो मुख्य सड़क होते हुए कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक के खिलाफ नारेबाजी की. नारेबाजी में जारंगडीह कोलियरी को बंद करने की साजिश बंद करो जैसे नारे आवाज बुलंद की. इस दौरान सीसीएल कथारा महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने कहा कि वर्तमान समय में जारंगडीह के संदर्भ में जो श्रमिकों के समक्ष समस्या उत्पन्न हुई है, वह सीसीएल प्रबंधन के तुगलकी फरमान के कारण हुई है. इस तुगलकी फरमान को सीसीएल प्रबंधन को निश्चित रूप से वापस लेना होगा. कहा कि जारंगडीह कोलियरी को बचाएं, जारंगडीह कोलियरी से मशीनों को हटाने का कार्य बंद करें. साथ ही डिपार्टमेंटल कार्य चालू रखे.

मौके पर बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, जेबीसीसीआई सदस्य लखन लाल महतो, अफताब आलम,जिप सदस्य सहजादी बानों, अजय कुमार सिंह, निजाम अंसारी, नवीन विश्वकर्मा, खागेश्वर रजक, अजय कुमार साव, बालगोविंद मंडल, अरविंद कुमार ओझा, विनोद कुमार झा, रामदास केवट, कामोद प्रसाद, राजकुमार मंडल, राकेश कुमार सिंह, नेमचंद मंडल आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे.कथारा: सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ संघर्ष समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!