कथारा: सुरक्षा गार्डों ने पकड़ा कोयला लदा बाइक और साइकिल
Kathara: सीसीएल कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी नेतृत्व में स्वांग कोलियरी तथा जरांगड़ीह कोलियरी में कोयला चोरों के विरुद्ध औचक छापामारी की गई. छापामारी में गस्ती दल को देख कोयला चोर भाग निकले. सुरक्षा गार्डों ने कोयला से लदा 5 मोटरसाइकिल तथा 10 साइकिल को जप्त किया. बाइक और साइकिल को गस्ती दल के द्वारा मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया. कोयला से भरा लगभग 45 से 50 बोरा को पूर्ण रूप से फाड़ दिया गया. साथ ही बरामद कोयला को स्वांग कोलियरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया जिसका वजन लगभग 2.5 टन होगा.
छापेमारी दल में क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन के अलावा झारखण्ड गृह रक्षक के अन्य जवानसहित स्वांग कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी नुरुल्ला होदा, एचएसजी के प्रदीप महतो, भूसन लाल साहू, सवांग वाशरी के सुरक्षा प्रभारी भीम राम, एचएसजी के कामेश्वर कुमार एवम अन्य जवान भी शामिल थे.