Homeबोकारोकरमटिया पिपराडीह में बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश,सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही...

करमटिया पिपराडीह में बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश,सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

करमटिया पिपराडीह में बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश,सीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

डेस्क/सुरेन्द्र

स्वांग (सीसीएल क्षेत्र): झारखंड के सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) कथारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विस्थापित गांव करमटिया पिपराडीह में बार-बार बिजली कटौती से ग्रामीण परेशान हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीसीएल प्रबंधन जानबूझकर इस गांव में बिजली कटौती करता है, जबकि क्षेत्र के अन्य हिस्सों में बिजली आपूर्ति सुचारू रहती है।
ग्रामीणों का कहना है कि सुबह, दोपहर और शाम को अचानक बिजली काट दी जाती है, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। खासकर पढ़ने-लिखने वाले बच्चों को भारी असुविधा हो रही है। संजय चौहान ने बताया कि जब वे स्वांग बिजलीघर में शिकायत दर्ज करने के लिए संपर्क करते हैं, तो सीसीएल कर्मचारी अभद्र व्यवहार करते हैं और संतोषजनक जवाब नहीं देते।

करमटिया पिपराडीह के युवाओं में इस मुद्दे को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि सीसीएल प्रबंधन विस्थापन से पहले बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया नहीं करा पा रहा है, तो भविष्य में विस्थापन के बाद स्थिति और बदतर हो सकती है। ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रबंधन तत्काल इस समस्या का समाधान करे और नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करे। ग्रामीणों ने नियमित बिजली नहीं होने पर आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन कि चेतावनी दी ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!