Homeबोकारोकाउंटिंग ऑब्जर्वर ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

काउंटिंग ऑब्जर्वर ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण

काउंटिंग ऑब्जर्वर ने मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, डीडीसी, एएमसी समेत अन्य पदाधिकारी थे मौजूद

बोकारो

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लिए चिन्हित चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के मतगणना केंद्र का निरीक्षण रविवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक (काउंटिंग ऑब्जर्वर) हरीश एन एंडकोनकर ने किया। इस निरीक्षण के दौरान कई उच्च पदाधिकारी उपस्थित थे, जिनमें उप विकास आयुक्त संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमृत कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि शामिल थे।

निरीक्षण के दौरान गणना प्रेक्षक ने क्रमवार 35. बेरमो विधानसभा क्षेत्र, 42. टुंडी विधानसभा क्षेत्र एवं 43. बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना हाल का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना कर्मियों एवं काउंटिंग एजेंट के प्रवेश और निकासी की जानकारी ली तथा विधानसभा वार टैबलों की संख्या की भी जानकारी प्राप्त की। वज्रगृह से मतगणना हाल में कंट्रोल यूनिट को ले जाने और गणना के पश्चात ईवीएम-वीवीपैट को सील कर वेयरहाउस में ले जाने की पूरी तैयारी की जानकारी उप विकास आयुक्त से ली गई। गणना प्रेक्षक ने पोस्टल बैलेट हाल का भी निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!