Homeबोकारोकार्मेल उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, प्रीति हाउस बना ओवरऑल...

कार्मेल उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, प्रीति हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

कार्मेल उच्च विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, प्रीति हाउस बना ओवरऑल चैंपियन

बोकारो थर्मल
कार्मेल उच्च विद्यालय, बोकारो थर्मल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीवीसी के डीजीएम काली चरण शर्मा, सीसीएल गोविंदपुर के पीओ ए.के. तिवारी, स्कूल की एचएम सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस और प्रबंधक सिस्टर एम. इनेट ने मशाल जलाकर एवं ध्वजारोहण कर किया।

उद्घाटन सत्र में संबोधित करते हुए डीजीएम काली चरण शर्मा ने विद्यार्थियों को मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एक स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करने से सफलता निश्चित मिलती है। सीसीएल के पीओ ए.के. तिवारी ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि कार्मेल स्कूल शिक्षा और अनुशासन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, और यहां के छात्र विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम गर्व से ऊंचा कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं व्यायाम प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीता। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को डीवीसी के डीजीएम, सीसीएल के पीओ, संत पॉल मॉडर्न स्कूल के निदेशक सुरेश गायकवाड़, प्राचार्य नाइजेल फिलिप्स, आईएसएल के प्राचार्य मनीष आनंद द्विवेदी, कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर डिलिया और एचएम सिस्टर प्रेमलता सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किए।

प्रतियोगिता में प्रीति हाउस ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया, जबकि कांति हाउस फर्स्ट रनर-अप और नीति हाउस सेकेंड रनर-अप रहा।
कार्यक्रम के सफल संचालन में शिक्षिका नीलम पांडेय एवं पूनम मरांडी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। धन्यवाद ज्ञापन एचएम सिस्टर प्रेमलता लॉरेंस ने किया।
खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रशिक्षक मोनिका कर्मकार और विश्वनाथ के निर्देशन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!