Homeबोकारोकार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री एवं कंबल...

कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री एवं कंबल का वितरण

कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री एवं कंबल का वितरण

बोकारो थर्मल

समाज सेवा और मानवीय मूल्यों की भावना को साकार करते हुए कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल द्वारा 19 दिसंबर को जरूरतमंद एवं निर्धन लोगों के लिए खाद्य सामग्री एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों को सहायता प्रदान करना था।

यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधिका सिस्टर एम इन्नेट ए सी, प्रधानाचार्या सिस्टर एम. डेलिया ए सी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर चावल, दाल, चूड़ा, नमक, सत्तू, आटा, बिस्किट, कॉपियां, पेंसिल आदि सहित आवश्यक खाद्य सामग्री तथा कंबल जरूरतमंद परिवारों को वितरित किए गए।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सेवा, सहानुभूति एवं सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश दिया। लाभार्थियों ने विद्यालय के इस सराहनीय प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया।

प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा समाज सेवा का संकल्प लेकर किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!