केन्द्रीय अस्पताल ढोरी परिसर स्थित नवनिर्मित गणेश मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली भव्य कलश यात्रा
Bermo: सीसीएल केन्द्रीय अस्पताल ढोरी परिसर स्थित नवनिर्मित सिद्धि विनायक मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 101 कन्याओं और महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ करगली गेट स्थित दामोदर नदी तक यात्रा की. वहाँ पर आचार्यों ने मुख्य यजमान, केन्द्रीय अस्पताल ढ़ोरी के सीएमओ डॉक्टर अरविंद कुमार और उनकी पत्नी के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवी-देवताओं का आवाह्न कर पूजा अर्चना की और कलश में जल भरवाया.
इसके बाद, कन्याओं और महिलाओं ने सिर पर कलश लेकर करगली गेट होते हुए मंदिर प्रांगण तक यात्रा की. भव्य कलश यात्रा में लोगों ने हाथों में भगवा ध्वज लेकर ‘जय गणेश’, ‘हर हर महादेव’, ‘जय श्री राम’, ‘जय भवानी’ के जयकारे लगाए. समिति के विकास सिंह और रमेश मिश्रा ने बताया कि यह अनुष्ठान कार्यक्रम तीन दिनों तक चलेगा.
इस अवसर पर डॉक्टर रोहित शर्मा, पुनीत गुप्ता, अजय झा, राजीव महतो, मधु पासवान, गब्बर सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.