Homeबोकारोके बी कॉलेज बेरमो में दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम का...

के बी कॉलेज बेरमो में दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम का समापन

के बी कॉलेज बेरमो में दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम का समापन
Bermo: के बी कॉलेज बेरमो में आयोजित दो दिवसीय ओरिएंटेशन सह इंडक्शन कार्यक्रम शुक्रवार को समापन हुआ. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण, विभिन्न विभागों के सहायक प्राध्यापक, शिक्षकेतर कर्मी सहित बड़ी संख्या में कॉलेज के नए सत्र के छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

कॉलेज के एडमिशन सेल एवम आई क्यू ए सी के संयुक्त तत्वावधान में में आयोजित की गई थी. समापन समारोह को संबोधित करते प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि कॉलेज के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण और चतुर्धिक विकास किया जा रहा है. छात्रों को नियमित कक्षाओं में शामिल होकर अपने जीवन को जीवनोपयोगी बनाना है.

प्रो गोपाल प्रजापति, एन ई पी कोर्डिनेटर, ने कहा कि नई शिक्षा नीति पाठ्यक्रम छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व व समग्र निर्माण में सहायक है.

आई क्यू ए सी कोऑर्डिनेटर डा अरुण कुमार रॉय महतो, एडमिशन सेल कोऑर्डिनेटर डा साजन भारती ने कोर्स की संरचना एवम परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन से छात्र-छात्राओं को अवगत करवाया.

संभावनाओं व कैरियर में सहायतार्थ विषय के लिए डा आर पी पी सिंह (वाणिज्य), डा बासुदेव प्रजापति (राजनीति विज्ञान), डा साजन भारती (समाजशास्त्र), डा प्रभाकर कुमार (मनोविज्ञान), डा अरुण कुमार रॉय महतो (जंतु शास्त्र), प्रो गोपाल प्रजापति (रसायन विज्ञान), प्रो संजय कुमार दास (बी बी ए) ने जानकारी दी.

मंच संचालन का कार्य डा अरुण कुमार रॉय महतो एवम धन्यवाद ज्ञापन रविंद्र कुमार दास ने किया

RELATED ARTICLES

Most Popular