कोनार नदी में स्नान करने गया था, 13 वर्षीय बालक नहीं लौटा
गोमिया
कोनार नदी में नहाने के दौरान सोमवार को 13 वर्षीय बालक की डूबने से मौ’त हो गई। मृतक की पहचान दिलशान अंसारी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में मातम छा गया।
जानकारी के अनुसार, दिलशान अपने दोस्त के साथ सोमवार दोपहर करीब दो बजे बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के लहरियाटांड़ स्थित कोनार नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह फिसल कर गहरे पानी में चला गया और डूब गया। साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलने पर बोकारो थर्मल थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची और खेतको से गोताखोरों को बुलाया गया। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने दिलशान का शव नदी से बाहर निकाला। परिजनों ने उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक राजा बाजार, बोकारो थर्मल में अपने नाना मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी के साथ रहता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
