खुशखबरी: कोयला कामगारों को मिलेगा 93,750 रुपए का बोनस
नंद कुमार सिंह/फुसरो
दुर्गा पूजा के अवसर पर कोयला कामगारों के बोनस भुगतान को लेकर नई दिल्ली में मानकीकरण कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में कोल इंडिया (CIL) प्रबंधन और यूनियनों के बीच बोनस राशि को लेकर गहन चर्चा और बहस हुई.
यूनियन की ओर से बोनस के रूप में 1.5 लाख रुपए देने का प्रस्ताव रखा गया था, जबकि CIL प्रबंधन 85,000 रुपए देने पर सहमत था. इसके बाद यूनियन ने 1,25,000 रुपए का प्रस्ताव रखा, लेकिन प्रबंधन ने इसे अस्वीकार कर दिया. लंबी बातचीत के बाद अंततः 93,750 रुपए पर सहमति बनी, जिसे मानकीकरण समिति द्वारा स्वीकृत कर दिया गया.
एचएमएस के शिव कुमार यादव ने यह जानकारी दी. बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन पीएम प्रसाद ने की, और लगभग छह घंटे चली इस बैठक में CIL प्रबंधन और प्रमुख यूनियन नेताओं की उपस्थिति रही.
बैठक में प्रबंधन की ओर से डीपी सीआईएल विनय रंजन, डीपी एमसीएल केशव राव, डीपी सीसीएल एचएन मिश्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. वहीं, यूनियनों की ओर से बीएमएस के सुधीर घुरडे, एचएमएस के नाथूलाल पाण्डेय, एटक के रामेन्द्र सिंह, और सीटू के डीडी रामनंदन आदि नेता शामिल हुए