Homeबोकारोकोर्ट के आदेश पर एफसीआई गोदाम की जमीन पर रैयतों को दिलाया...

कोर्ट के आदेश पर एफसीआई गोदाम की जमीन पर रैयतों को दिलाया गया दखल

कोर्ट के आदेश पर एफसीआई गोदाम की जमीन पर रैयतों को दिलाया गया दखल

12 वर्षों से लंबित विवाद का हुआ निपटारा, दंडाधिकारी की निगरानी में दिलाया गया कब्जा
कसमार (बोकारो)
कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा पंचायत अंतर्गत कमलापुर मौजा स्थित बनगजरा इलाके में सोमवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गोदाम की एक एकड़ दो डिसमिल जमीन पर कोर्ट के आदेश पर डुगडुगी बजाकर रैयतों को दखल कब्जा दिलाया गया। यह कार्रवाई सिविल कोर्ट तेनुघाट के जूनियर डिवीजन के जज के निर्देश पर दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई।
जानकारी के अनुसार, उक्त भूमि को लेकर बीते 12 वर्षों से विवाद चल रहा था। बालीडीह निवासी राम स्वरूप सिंह समेत अन्य रैयतों ने जमीन पर जबरन कब्जा को लेकर कसमार निवासी संजय चौबे के खिलाफ सिविल कोर्ट में मामला दायर किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने राम स्वरूप सिंह और अन्य रैयतों के पक्ष में फैसला सुनाया और उनकी जमीन को वैध ठहराते हुए दखल-दिहानी का आदेश दिया।
सोमवार को न्यायालय के आदेश के आलोक में दंडाधिकारी, नाजिर, अधिवक्ता तथा अन्य कर्मियों की निगरानी में एफसीआई गोदाम की उक्त जमीन पर से अवैध कब्जा हटाकर रैयतों को भूमि पर विधिवत कब्जा दिलाया गया। इससे पूर्व सभी विपक्षी पक्षों को नोटिस देकर सूचित भी किया गया था।
मौके पर राम स्वरूप सिंह के पुत्र नवीन कुमार सिंह, सावन सिंह, नरसिंह सिंह, महेश सिंह के अलावा कसमार थाना के एसआई रंजन कुमार एवं पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्ण ढंग से कार्रवाई पूरी की गई। जमीन विवाद के समाधान से रैयतों में संतोष देखा गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!