क्या आप जानते हैं आग लगने पर कैसे बचाएं जान और संभालें हालात? साईं हॉस्पिटल गोमिया में मॉक ड्रिल से मिले जीवनरक्षक गुर
गोमिया
क्या आपातकालीन स्थिति में आग लगने पर आपकी प्रतिक्रिया जान बचा सकती है? इसी सवाल का जवाब तलाशने और देने के लिए साईं हॉस्पिटल गोमिया में रविवार को फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में तेनुघाट अग्निशमन पदाधिकारी अखिलेश पासवान और राजेश कुमार वर्णवाल ने नर्सिंग स्टाफ, रसोई कर्मियों व अन्य कर्मचारियों को अग्नि सुरक्षा के व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी।
अचानक एलपीजी गैस लीक, तेल या अन्य ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग पर नियंत्रण कैसे पाया जाए, इस पर लाइव डेमो के माध्यम से बताया गया। गैस सिलेंडर में आग लगने पर क्या करें, फायर एक्सटिंग्विशर का उपयोग कैसे करें, इन सभी बिंदुओं पर विस्तार से समझाया गया। स्टाफ ने खुद भी अग्निशमन यंत्रों का उपयोग कर अभ्यास किया।
बिजली शॉर्ट सर्किट, गैस रिसाव जैसी घटनाएं क्यों होती हैं और कैसे उन्हें रोका जाए, इसके बारे में भी बताया गया। साथ ही यह भी सलाह दी गई कि आग लगने पर लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें और तत्काल दमकल हेल्पलाइन 101 या 112 पर कॉल करें।
कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन टीम ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। प्रशिक्षण के अंत में हॉस्पिटल प्रबंधन ने अग्निशमन दल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह की ट्रेनिंग आपात स्थिति में जान बचाने में अहम साबित हो सकती है।