Homeबोकारोक्या है थाना प्रभारी की अपील – व्हाट्सएप पर वायरल "Marriage Invitation...

क्या है थाना प्रभारी की अपील – व्हाट्सएप पर वायरल “Marriage Invitation Card” फाइल से रहें सतर्क

क्या है थाना प्रभारी की अपील – व्हाट्सएप पर वायरल “Marriage Invitation Card” फाइल से रहें सतर्क
गोमिया
गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही “Marriage Invitation Card” नामक पीडीएफ फाइल से सावधान रहें। यह फाइल दिखने में शादी का कार्ड लगती है, लेकिन असल में यह एक .apk फाइल है, जिसे डाउनलोड करते ही आपका मोबाइल हैक हो सकता है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह की फाइलें साइबर अपराधी भेजते हैं ताकि लोगों के फोन में घुसपैठ कर उनके व्यक्तिगत डेटा, फोटो, पासवर्ड और बैंक खातों की जानकारी चुरा सकें। उन्होंने कहा कि अगर गलती से किसी ने यह फाइल डाउनलोड कर ली है, तो सबसे पहले मोबाइल का इंटरनेट तुरंत बंद करें। इसके बाद यदि संभव हो तो उस फाइल को तुरंत डिलीट करें या फिर फोन को पूरी तरह फॉर्मेट कर दें।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या फाइल को डाउनलोड न करें और न ही दूसरों को फॉरवर्ड करें। थाना प्रभारी ने कहा – “सावधानी ही साइबर ठगी से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।”
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी के मोबाइल में ऐसी फाइल आई हो या किसी संदिग्ध लिंक का पता चले तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!