Homeअंतरराष्ट्रीयखबर का असर, मंत्री बेबी देवी ने लिया संज्ञान, विदेश मंत्री...

खबर का असर, मंत्री बेबी देवी ने लिया संज्ञान, विदेश मंत्री से मजदूरों की वापसी कराने का किया अनुरोध

खबर का असर,
मंत्री बेबी देवी ने लिया संज्ञान, विदेश मंत्री से मजदूरों की वापसी कराने का किया अनुरोध
बेरमो
राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के मंत्री बेबी देवी ने झारखंड के बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिले के 27 मजदूर जो दक्षिण अफ्रीका के कैमरून में फंसे हैं, उनकी वापसी के लिए विदेश मंत्री से अनुरोध किया है. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पर ‘झारखंड न्यूज़ लाइव’ के न्यूज पर संज्ञान लिया और विदेश मंत्री, राज्य के मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री से मजदूरों की स्वदेश वापस कराने की सूचना दिया.


क्या है मामला
झारखंड के 27 प्रवासी मजदूर साउथ अफ्रीका के कैमरून में फंसे हुए हैं. पिछले चार माह से मजदूरों को कंपनी द्वारा मजदूरी का भुगतान नहीं किया जा रहा है. मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर अपनी दुर्दशा बताई है और सरकार से वतन वापसी की गुहार लगाई है. साथ ही उन्होंने बकाया वेतन के भुगतान की मांग भी की है.

ये मजदूर फंसे हैं

बोकारो जिले के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कडरूखुटा के मोहन महतो, डेगलाल महतो, गोविंद महतो, चुरामन महतो, जगदीश महतो, मुरारी महतो, लखीराम, पुसन महतो, गोनियाटो के कमलेश कुमार महतो, महेश कुमार महतो, दामोदर महतो, मुकुंद कुमार नायक, नारायणपुर परमेश्वर महतो, घवाइया अनु महतो, धनेश्वर महतो, रालीबेडा सितल महतो, कुलदीप हंसदा शामिल हैं.

गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिचकी के सुकर महतो डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी के रमेश महतो, विजय कुमार महतो, दूधपनिया के दौलत कुमार महतो हैं.
हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचलजामु के बिसुन, जोबार के टेकलाल महतो, खरना के छात्रधारी महतो, भीखन महतो, चानो के चिंतामण महतो हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular