गांधी नगर थाना के एएसआई अजय प्रसाद 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
अनंत/डेस्क
धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गांधी नगर थाना में पदस्थापित एएसआई अजय प्रसाद को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई, जब एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें उनके निवास स्थान से रिश्वत लेते पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, बेरमो अनुमंडल के गांधी नगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार निवासी अनुराग गुप्ता ने धनबाद एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि एएसआई अजय प्रसाद ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी थी और मामले को निपटाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी।
शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए योजना बनाई और जैसे ही अजय प्रसाद ने घूस की रकम ली, उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पूछताछ के लिए एसीबी कार्यालय ले जाया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी की मुहिम को और बल मिला है।