गोमिया अंचल कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर, 43 अपीलकर्ताओं ने दाखिल की अपील
गोमिया
गोमिया अंचल कार्यालय में बुधवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अस्वीकृत दाखिल-खारिज मामलों को भूमि सुधार उप समाहर्ता के न्यायालय में अपील के लिए स्वीकार किया गया।
इस मौके पर अंचल अधिकारी (सीओ) आफताब आलम ने बताया कि शिविर में कुल 43 अपीलकर्ताओं ने अपनी अपील दायर की। उन्होंने कहा कि प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखते हुए भविष्य में और भी विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को अपील करने का अवसर मिल सके।
सीओ ने जानकारी दी कि इस शिविर में प्राप्त सभी आवेदनों की सुनवाई 21 मार्च को की जाएगी। इस दौरान राजस्व कर्मचारी और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।