गोमिया अंचल में आयोजित होंगे विशेष राजस्व शिविर, हर हल्का में एक दिन का कार्यक्रम तय
गोमिया
उपायुक्त बोकारो के आदेश पर गोमिया अंचल में राजस्व संबंधी सभी शिकायतों के निष्पादन के लिए विशेष राजस्व शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में अंचल अधिकारी आफ़ताब आलम ने बताया कि गोमिया अंचल अंतर्गत प्रत्येक हल्का में एक-एक दिन का विशेष राजस्व शिविर लगाया जाएगा। इन शिविरों में दाखिल-खारिज, आपसी बंटवारा, उत्तराधिकारी नामांतरण वाद, जमाबंदी सुधार, भू-मापी, ऑनलाइन लगान रसीद सहित अन्य राजस्व मामलों का निपटारा किया जाएगा।
शिविर 6 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 17 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न पंचायत भवनों में आयोजित किए जाएंगे। इनमें चतरोचट्टी, ससबेडा पश्चिमी, बड़की सिधावारा, साड़म पूर्वी, ललपनिया, बड़की चिदरी, पचमो, लोधी, होसिर पूर्वी और महुआटांड़ पंचायत भवनों में शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक चलेंगे।
अंचल अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शिविर में संबंधित राजस्व उपनिरीक्षक व अंचल निरीक्षक उपस्थित रहेंगे और प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। शिविरों के संचालन में राजस्व उपनिरीक्षक अनुप तुरी, आनंद भारती एवं अश्विनी कुमार मालतो की जिम्मेदारी तय की गई है।
इसके साथ ही सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्यों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कर रैयतों को उक्त शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें, ताकि आम जनता की राजस्व से संबंधित समस्याओं का समाधान स्थल पर ही किया जा सके।