गोमिया अंचल में विशेष राजस्व शिविर का आयोजन 12 मार्च को
अनंत/डेस्क
बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर दाखिल-खारिज मामलों में अपील दायर करने के लिए 12 मार्च 2025 को गोमिया अंचल कार्यालय में विशेष राजस्व शिविर आयोजित किया जाएगा. शिविर का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है.
इस संबंध में गोमिया सीओ आफताब आलम ने बताया कि शिविर में उन मामलों की सुनवाई की जाएगी, जिनमें दाखिल-खारिज के आवेदन स्वीकृत या अस्वीकृत किए गए हैं और आवेदक इसके खिलाफ भूमि सुधार उपसमाहर्ता न्यायालय में अपील करना चाहते हैं. राजस्व शिविर में प्राप्त आवेदनों की सुनवाई 21 मार्च 2025 को होगी.
अंचल अधिकारी ने सभी राजस्व उप निरीक्षकों एवं प्रभारी अंचल निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित तिथि पर शिविर में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. साथ ही, अस्वीकृत मामलों के आवेदकों को सूचित करने और शिविर की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रचारित करने का भी निर्देश दिया गया है.
अंचल प्रशासन द्वारा यह पहल नागरिकों को न्याय दिलाने और राजस्व मामलों के त्वरित निष्पादन को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है.