गोमिया: अंबाटोला में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने किया सड़क जाम, प्रशासन से मांगा समाधान
गोमिया/डेस्क
गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत अंतर्गत अंबाटोला गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह स्वांग मैगजीन-साड़म रोड को खाली बर्तन लेकर दो घंटे तक जाम कर दिया. यह जाम सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक चला, जिससे मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पेयजल की भारी किल्लत है. ओएनजीसी प्लांट लगने के बाद से स्थानीय कुएं और तालाब सूख गए हैं, जिससे पानी का स्तर काफी नीचे चला गया है. वहीं, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा सप्लाई किया जाने वाला पानी भी दस-दस दिनों के अंतराल पर मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, इंटेकवेल में पानी का मोटर एक सप्ताह से खराब है, जिससे पानी की सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है.
ग्रामीणों के विरोध के बाद बीडीओ महादेव कुमार महतो से फोन पर बातचीत हुई. उन्होंने पानी की समस्या को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ.
बाद में, प्रखंड कार्यालय में बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इसमें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई रोहित कुमार, जिप सदस्य डॉ. सुरेंद्र राज, मुखिया तारामणि देवी, पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, गणेश यादव, केदार यादव, आमोद प्रजापति सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 मार्च को हजारी पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों के साथ एक बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पानी की समस्या के समाधान के उपाय किए जाएंगे.
जाम के दौरान लखन गोप, धनेश्वर यादव, राजू यादव, संतोष यादव, राहुल यादव, टिंकू यादव, गीता देवी, देवंती देवी, साबी देवी, चिंता देवी, सोनी देवी, दुलारी देवी, बूंदा देवी, पूनम देवी सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे.