Homeबोकारोगोमिया: अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय का...

गोमिया: अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय का किया घेराव

गोमिया: अनियमित विद्युत आपूर्ति से परेशान ग्रामीण बिजली विभाग के कार्यालय का किया घेराव

गोमिया

गोमिया प्रखंड के हजारी पंचायत के अम्बा टोला गांव में अनियमित बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीण रविवार को गोमिया विद्युत सब स्टेशन पहुंचे और घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अनियमित विद्युत आपूर्ति होने से ग्रामीण परेशान हैं और इससे बच्चों की पढ़ाई में भी असर पड़ रहा है. वहीं भीषण गर्मी से भी लोग परेशान हैं. कहा कि क्षेत्र में हल्की बारिश होने पर बिलजी तार मरम्मती के नाम पर घंटो तक क्षेत्र का विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया जाता है. वहीं रात में भी कई बार बिजली गुल हो जाती है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की रात में खुदगडा ग्राम के आस पास ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिर गया और मरम्मती के अभाव में रात भर बिजली गुल रहा, जिससे इस गर्मी में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. सुबह विद्युत सब स्टेशन पहुंचकर इसकी शिकायत किया, लेकिन सब स्टेशन में कोई पदाधिकारी उपस्थित नहीं था. उसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना विधायक डा लंबोदर महतो को दी गई. विधायक ने अविलंब विद्युत विभाग के वरीय पदाधिकारियों को टूटे हुए तार को मरम्मती करने को कहा. इसके पश्चात तार की मरम्मती कर लगभग ढाई घंटे बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चालू कर दिया गया. जिसके बाद लोगों को राहत मिली. मौके पर मंटू यादव, पोखन साव, अर्जुन प्रजापति, भोला स्वर्णकार, मंटू स्वर्णकर आदि उपस्थित थे.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!