गोमिया: अवैध रूप से चल रहे देव सो आरा मील पर छापा
Gomia: गोमिया प्रखंड के बीडीओ रोड स्थित देव शो आरा मील पर वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह छापामारी की जो समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी है. इस संबंध में डीएफओ संदीप शिन्दे ने बताया कि यह मील पहले से ही बंद है, लेकिन सूचना मिल रही थी कि चुपके-चुपके नए लकड़ियों चिरान हो रहा है. इसी सूचना पर आज छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह आरा मील गलत तरीके से चलाया जा रहा था. अभी दो-तीन लोकेशन पर छापेमारी चल रही है. इस मील पर छापेमारी के बाद ताला लगाया जाएगा.
छापेमारी में गोमिया और आईईएल पुलिस भी मौके पर मौजूद है. वन विभाग के अधिकारियों ने ड्रोन से जानकारी ले रही है कि किस किस लोकेशन पर लकड़ी रखा गया है. साथ में दो हाइवा ट्रक, एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर को भी लाया गया है. ऐसा लगता है कि विभाग को पूरी जानकारी है कि उक्त आरा मील पर लकड़ियों का भंडार है जो गलत तरीके से चिरान किया जा रहा है.