गोमिया: आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के बीच मुखिया ने किया स्वेटर का वितरण
बेरमो/डेस्क
गोमिया प्रखंड के ससबेडा पूर्वी पंचायत में सरकार द्वारा मुहैया कराए गए गर्म कपड़ों का वितरण किया गया. पंचायत की मुखिया अंशु कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के बीच मुफ्त स्वेटर वितरित किए. स्वेटर पाकर बच्चे बेहद उत्साहित नजर आए और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी.
इस अवसर पर मुखिया अंशु कुमारी ने कहा, “ठंड के इस मौसम में बच्चों को गर्म कपड़ों की आवश्यकता होती है. सरकार ने बच्चों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह सराहनीय पहल की है. उन्होंने सरकार की इस पहल की प्रशंसा करते हुए बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई.
कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका सुधा देवी और सहायिका पुष्पा देवी ने भी योगदान दिया. इस दौरान उपस्थित स्थानीय लोग, जैसे पिंटू पासवान, धीरज कुमार, जीतू कुमार और मिथुन चौहान ने भी बच्चों को स्वेटर वितरण में सहायता की.
कार्यक्रम का उद्देश्य ठंड से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था, जिससे स्थानीय समुदाय में प्रसन्नता व्यक्त की.