Homeबोकारोगोमिया: आज से गोमिया में बड़े वहनों की नो एंट्री, जानें क्या...

गोमिया: आज से गोमिया में बड़े वहनों की नो एंट्री, जानें क्या है समय?

गोमिया: आज से गोमिया में बड़े वहनों की नो एंट्री, जानें क्या है समय?

Gomia: गोमिया चौक पर शाम ढलते ही जाम की समस्या से लोग परेशान हो जाया करते थे. अब लोगों को इस समस्या से शाम को नहीं जुझना पड़ेगा. उक्त बातें राज्य के पूर्व मंत्री और गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि इस संबंध में बेरमो के एसडीपीओ से बात की और शाम को होने वाले दुर्घटना और जाम की समस्या से अवगत कराया. तब प्रशासन ने पांच बजे से रात के 9 बजे तक बड़े वाहनों की आवागमन पर रोक लगा दी है.
इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि पूर्व विधायक माधव लाल सिंह के मांग पर गोमिया चौक पर नो एंट्री लगाया गया है. इस संबंध में बेरमो एसडीओ ने आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि बड़े वहनों के कारण शाम को ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती थी और आम जनता को भी परेशानी होती थी. इसलिए ऐसा कदम उठाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular