गोमिया: आपसी समझ और भाईचारे के साथ बकरीद: बीडीओ
गोमिया
गोमिया थाना में बकरीद त्योहार को लेकर आयोजित बैठक में शांति और सौहार्द बनाए रखने के महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित अन्य अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने हिस्सा लिया. बीडीओ ने कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी समझ और भाईचारे के साथ मनाया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि त्योहार के दौरान ऐसा कोई कार्य न करें जिससे किसी को परेशानी हो. थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने भी बैठक में शांति और सौहार्द बनाए रखने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि बकरीद के दौरान पुलिस द्वारा विशेष गस्ती अभियान चलाया जाएगा ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके. उन्होंने लोगों से अपील की कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें.
बैठक में अवर निरीक्षक मनोज कुमार, एएसआई पुषण पाहन, मुखिया बिनोद विश्वकर्मा, पूर्व मुखिया धनंजय सिंह, पंसस जनकदेव यादव, उप मुखिया अनिल यादव, सुगन यादव, विकास कुमार, अब्दुल रहमान, मो. इस्लाम, मो. आफताब, मो. जियाउल, और नरेश प्रजापति आदि उपस्थित थे. सभी ने त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में मनाने की प्रतिबद्धता जताई.