गोमिया: उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल प्रबंध समिति का किया गया पुनर्गठन
Gomia: गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चतरोचट्टी परिसर में शुक्रवार को विद्यालय प्रबंध समिति का पुनर्गठन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता चतरोचट्टी पंचायत के मुखिया महादेव महतो ने की और नेतृत्व प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक बासदेव प्रसाद ने किया. सचिव के रूप में सब प्रभारी प्रधानाध्यापक दीपक बाबू ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया.
पूर्व समिति की अध्यक्ष आशा देवी ने समिति को भंग कर नई समिति के गठन की घोषणा की. नवनियुक्त अध्यक्ष भगवान दास रविदास ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति का उद्देश्य और समिति के दायित्वों पर विस्तृत प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमारा विद्यालय छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और समाज के उत्थान के लिए स्थापित किया गया है. इसलिए सुदूरवर्ती क्षेत्र के समाज के संरक्षण और संवर्धन में हमें अपनी भागीदारी निभानी चाहिए.
इसके अतिरिक्त, अभिभावक- शिक्षक बैठकों का उद्देश्य सहयोगी लक्ष्य निर्धारित करना, चुनौतियों का समाधान करना, और छात्र के सीखने के अनुभव को बढ़ाने के तरीकों की रणनीति बनाना है. विद्यालय में उपलब्धि की कमी को सुधारने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करना और सकारात्मक, सहायक संबंध बनाना प्रमुख उद्देश्य हैं जो छात्र के समग्र विकास में योगदान करते हैं और उनकी शिक्षा के लिए साझा प्रतिबद्धता के महत्व को सुदृढ़ करते हैं.
पर्यवेक्षक बासदेव प्रसाद की उपस्थिति में विद्यालय प्रबंधन की नई समिति में अध्यक्ष भगवान दास रविदास, उपाध्यक्ष मंजु देवी, और सदस्य के रूप में मो. फहीम, गीता देवी, बबिता देवी, काजल देवी, बंसी रविदास, जगदीश महतो, आशा देवी, सामा देवी, मीना देवी, और कामेश्वर रविदास का सर्वसम्मति से चयन किया गया। मौके पर अन्य लोग भी उपस्थित थे.