Homeबोकारोगोमिया: उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

गोमिया: उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

गोमिया: उपायुक्त के निर्देश पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण

गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण मंगलवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो ने किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम मुखी मुख्य रूप से उपस्थित थे। बीडीओ ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया और संबंधित वार्ड के स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी ली।

अस्पताल के कोल्ड चैन रूम में कोई कर्मचारी नहीं होने पर बीडीओ ने अस्पताल के कोल्ड चैन हैंडलर को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया। बीडीओ ने बताया कि अस्पताल के विभिन्न वार्डों की कमियों के बारे में जानकारी ली गई है। मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता अनुदान योजना के संबंध में जानकारी लेकर संबंधित लोगों को अविलंब इस योजना का लाभ दिलाने को कहा गया है।

आगामी 6 जुलाई को प्रखंड के चतरोचट्टी उप स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। बीडीओ ने इस बारे में तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा की कोई कमी नहीं है और चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर ड्यूटी पर आने के लिए सुनिश्चित किया गया है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बलराम मुखी ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी है और इस बारे में सिविल सर्जन को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में दवा की कोई कमी नहीं है और सांप एवं कुत्ता काटने के इलाज की दवा भी उपलब्ध है।

मौके पर अस्पताल के एकाउंट मैनेजर गौतम रजक, साड़म पश्चिमी के पंसस विष्णुलाल सिंह सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular