Homeबोकारोगोमिया: एफपीएआई ने 75 वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाया

गोमिया: एफपीएआई ने 75 वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाया

गोमिया: एफपीएआई ने 75 वां स्थापना दिवस वृक्षारोपण कर मनाया

Gomia: फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया की गोमिया शाखा में 23 जुलाई को संस्था का 75 वां स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में गोमिया बीडीओ महादेव महतो मौजूद थे. विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया शांति, मॉडर्न हाई स्कूल गोमिया के प्राध्यापिका सविता देवी खास तौर पर उपस्थित थी. एफपीएआई के शाखा प्रबंधक पंडित गिरीश दत्त त्रिपाठी, प्रोग्राम ऑफिसर अरुण सिंह एवं अन्य कर्मचारियों ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण करके की गई.
इसके बाद, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने एक रैली निकाली, जो मॉडर्न स्कूल गोमिया से आईईएल गेट होते हुए एफपीएआई के प्रशासकीय भवन पहुंची. इस अवसर पर बीडीओ श्री महतो ने कहा कि एफपीएआई ने एक बड़े उद्देश्य के साथ काम कर रही है. गोमिया में भी एफपीएआई ने सफलता पूर्वक कार्य किया. पूरी दुनिया जनसंख्या वृद्धि को लेकर चिंतित है. इस संकट को भारत के प्रबुद्ध लोगों ने समझ लिया था और त्रासदी से निपटने के लिए एफपीएआई जैसे संस्था का निर्माण किया. सौभाग्य की बात है कि इस संस्था का शाखा गोमिया में स्थापित है. शाखा प्रबंधक त्रिपाठी ने कहा कि यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और परिवार नियोजन के महत्व को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. संस्था लगातार संतुलन बनाए रखने के लिए प्रयासरत है. कार्यक्रम में डॉ बीके सिंह, प्रोग्राम ऑफिसर अरुण कुमार सिंह, राजू प्रसाद, राहुल कुमार, गौतम कुमार, संजू वीणा, रजनी, अमिता एक्का, मेडार्ड तिर्की, महेन्द्र रविदास, सुनील राय, जितेन्द्र सिंह शामिल थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular