गोमिया और फुसरो में शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया
बेरमो
गोमिया स्थित गुरूद्वारा गुरु सिंह सभा में सोमवार को सिखों के पांचवे गुरु अर्जन देव जी महाराज का 418 वां शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया. वहीं फुसरो के करगली में भी शहीदी दिवस मनाया गया। सोमवर की सुबह से हर गुरुद्वारा में चल रहे पाठ की समाप्ति के बाद संगत के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. गुरुद्वारे के ग्रंथी बाबा लाल सिंह ने गुरु अर्जन देव जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला और अरदास की. वहीं महिलाओं के द्वारा शबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया. इसके पूर्व स्त्री सत्संग के द्वारा पिछले 11 दिनों तक रोजाना सुखमणी साहिब का पाठ किया गया और कीर्तन किया गया. प्रसाद वितरण के बाद गुरुद्वारे के मुख्यद्वार के सामने छबील लगा कर संगत और राहगीरों को रोक -रोक कर शरबत तथा चने का प्रसाद का वितरण किया गया. इस अवसर पर सैकडों लोगों ने गुरुद्वारे में मत्था टेका और गुरु घर का आशीर्वाद प्राप्त किया. गोमिया गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान इंद्रजीत सिंह, सचिव राजेन्द्र सिंह सलूजा, सरदार रंजीत सिंह, सेवा सिंह पूरी, जसविंदर सिंह, सत्या आहूजा, रेशू खनुजा, प्रिंस सलुजा, रोमा सलुजा, चरणजीत सिंह, कमलजीत कौर, हरमीत कौर, सुरेंद्र सिंह, रवि आदि उपस्थित थे. वहीं करगली बाजार कार्यक्रम में बबली सिंह, जौनी सिंह, अरुण अग्रवाल, पियूष अग्रवाल, संतोष कुमार, लबी सिंह, निशान सिंह, अजय साह आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए.