Homeबोकारोगोमिया: काम करने के दौरान एकाएक गिरने से राजमिस्त्री की मौत,

गोमिया: काम करने के दौरान एकाएक गिरने से राजमिस्त्री की मौत,

गोमिया: काम करने के दौरान एकाएक गिरने से राजमिस्त्री की मौत,

Gomia: गोमिया प्रखंड के आइइएल थाना क्षेत्र अंतर्गत मस्जिद कालोनी में मंगलवार को एक पोल्ट्री फार्म निर्माण करने के दौरान गिरने से राजमिस्त्री सहदेव रविदास 50 वर्ष की मृत्यु हो गई. सूचना मिलते हीं आइइएल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्डम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजमिस्त्री सहदेव रविदास रोज की तरह मस्जिद कालोनी में निर्माणाधीन पोल्ट्री फार्म बनाने का कार्य कर रहा था, इस दौरान एकाएक वह गिर गया है और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई. सूचना पर मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे और मुआवजा की मांग करने लगे. वहीं सूचना पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य डा सुरेंद्र राज, भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गंदौरी राम आदि पहुंचे और मृतक के परिजन एवं संबंधित ठेकेदार के बीच एक लिखित समझौता हुआ. जिसमें संबंधित ठेकेदार महादेव मांझी द्वारा मुआवजा के रूप में अस्सी हजार रुपए एवं पोल्ट्री फार्म मालिक विजय कुमार द्वारा एक लाख रुपए मृतक के परिजन को देने पर सहमति बनी. वहीं जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज ने मृतक के परिजन को विधवा पेंशन, अबुआ आवास आदि दिलवाने की बात कही. उसके पश्चात पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया गया.मृतक के दो पुत्र एवं पत्नी है. मौके पर जिप सदस्य डा सुरेंद्र राज,भाजपा नेता गंदौरी राम सहित रामलखन रविदास,लेखराज चौहान,दिनेश रविदास,सुरेश रविदास, राजकपूर, धनेश्वर रविदास, भूजनारायण, संतोष, सुरेंद्र, भिखारी राम, किट्टू भगत, श्यामसुंदर, मुस्ताक, मो गुलाम आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular