Homeबोकारोगोमिया काली मंदिर के निकट अतिक्रमण मुक्त किया गया

गोमिया काली मंदिर के निकट अतिक्रमण मुक्त किया गया

गोमिया काली मंदिर के निकट अतिक्रमण मुक्त किया गया

गोमिया। दीपक

गोमिया मोड़ के समीप काली मंदिर के बगल में तालाब के मेढ पर स्थित गुमटी को काफी मशक्कत के बाद शनिवार को अतिक्रमण मुक्त किया गया. बता दें कि इस स्थल पर क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से श्राद्ध कार्यक्रम करते  हैं. इस गुमटी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. माइंस बोर्ड की जमीन पर स्थित वहां से गुमटी हटाने के लिए गोमिया अंचलाधिकारी द्वारा पूर्व में भी नोटिस निर्गत किया था, किंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी गुमटी नहीं हटाया गया. इसे लेकर क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने विधायक डॉ लंबोदर महतो व जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज के नेतृत्व में बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया. इस मामले पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने गोमिया अंचलाधिकारी को उक्त स्थल को जनहित के कार्य के लिए शीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया. जिसके बाद शनिवार की शाम को सीआई हरिहर प्रसाद, अंचल नाजिर मो अशरफ व गोमिया थाना के अवर निरीक्षक बिरसा बारा की मौजूदगी में जेसीबी से गुमटी को हटाया गया.

कुछ माह पूर्व इस स्थल पर श्राद्ध कार्यक्रम की सुविधा के लिए 15 वें वित्त आयोग से जिला परिषद अंतर्गत आबद्ध अनुदान मद से पेवर ब्लॉक का निर्माण एवं सुंदरीकरण के लिए शिलान्यास किया गया था. अब गुमटी हट जाने के बाद यहां उक्त निर्माण कार्य और सुंदरीकरण का कार्य चालू हो सकेगा. मौके पर साहू समाज के अध्यक्ष दुलाल साव, राजकुमार नायक व राजेन्द्र रजक, किशोर साव, राकेश कुमार, प्रदीप रवानी, आदित्य पांडेय, रामू नायक, बसंत जायसवाल, पंसस सुशीला देवी, दीपक साव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. 

RELATED ARTICLES

Most Popular