गोमिया की रेशमा कुमारी करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
गोमिया
भाटिया एथलेटिक्स अकादमी की प्रतिभाशाली खिलाड़ी रेशमा कुमारी ने झारखंड और देश का नाम रोशन किया है। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है और अब वह आगामी “हांगकांग क्लासिक 2025” लॉन बॉल टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता 15 से 23 नवंबर तक हांगकांग में आयोजित की जाएगी। इसकी जानकारी भाटिया अकादमी के कोच आशु भाटिया ने दी।
उन्होंने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में कुल 12 देशों की टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, इंग्लैंड, चीन, भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका और वेल्स शामिल है। यह प्रतिष्ठित आयोजन कॉव्लून बॉलिंग ग्रीन क्लब, क्लब डी रेक्रियो और कॉव्लून क्रिकेट क्लब के मैदानों में खेला जाएगा।
अकादमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोड़ा ने रेशमा कुमारी की विदेश यात्रा का पूरा खर्च स्वयं वहन करने की घोषणा की है। इसमें आने-जाने का हवाई टिकट, वहाँ रहने और खाने का पूरा खर्च शामिल है।
श्री अरोड़ा ने कहा कि “रेशमा बेहद मेहनती और अनुशासित खिलाड़ी है। मेरा कर्तव्य है कि अकादमी की कोई भी बच्ची आर्थिक तंगी के कारण अपने सपनों से वंचित न रह जाए।”
उन्होंने अकादमी के अन्य खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और रेशमा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष विजय भाटिया और महिला कोच अनुभा खाखा ने श्री अरोड़ा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी यह पहल न केवल रेशमा के लिए, बल्कि समूची अकादमी के लिए प्रेरणादायक है। बता दें कि श्री अरोड़ा ने कुछ दिन पूर्व गांडेय विधानसभा क्षेत्र की एक गरीब बच्ची पुष्पा मुर्मू को पाँच वर्षों के लिए गोद लिया है, ताकि उसे खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में बेहतर अवसर मिल सके।
