Homeबोकारोगोमिया की रेशमा कुमारी का भारतीय टीम में चयन, डीसी ने किया...

गोमिया की रेशमा कुमारी का भारतीय टीम में चयन, डीसी ने किया सम्मानित

गोमिया की रेशमा कुमारी का भारतीय टीम में चयन, डीसी ने किया सम्मानित
गोमिया/अनंत
गोमिया की बेटी रेशमा कुमारी ने एक बार फिर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। रेशमा ने लॉन बॉल खेल में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए भारतीय टीम में जगह बनाई है।
रेशमा ने इसी वर्ष उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड को गौरवान्वित किया था। हाल ही में दिल्ली स्थित डीपीएस आरके पुरम स्टेडियम में बॉलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित चयन ट्रायल (28 से 30 अगस्त) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम के लिए चयनित हुईं। अब वह पहली बार हांगकांग क्लासिक इंटरनेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
रेशमा की इस उपलब्धि पर आज बोकारो उपायुक्त अजय नाथ झा ने उन्हें अपने आवास पर सम्मानित किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। डीसी ने तत्काल उनके घर की पानी की समस्या दूर करने और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर रेशमा ने बताया कि उन्हें प्राथमिक प्रशिक्षण भाटिया एथलेटिक्स अकादमी ट्रस्ट से मिला, जहां अकादमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोड़ा पिछले डेढ़ साल से लगातार उनका सहयोग कर रहे हैं। वर्तमान में वह रांची आर.के. आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में डॉक्टर मधुकांत पाठक के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।
सम्मान समारोह में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, चंदनक्यारी बोकारो के मुख्य प्रशिक्षक आशु भाटिया और बोकारो जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विपिन सिंह भी मौजूद रहे।
रेशमा कुमारी गोमिया डिग्री कॉलेज की छात्रा हैं। उनके पिता सुरेश नोनिया टेम्पो चालक हैं। रेशमा की सफलता इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी कठिनाई को पार कर सफलता हासिल की जा सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!