गोमिया की रेशमा कुमारी ने 38वें नेशनल गेम्स में जीता स्वर्ण पदक
भाटिया एथलेटिक्स अकादमी की खिलाड़ी ने लॉन बॉल में रचा इतिहास
देहरादून से अनंत
उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे 38वें नेशनल गेम्स में रेशमा कुमारी ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड और गोमिया का नाम रोशन किया.
रेशमा भाटिया एथलेटिक्स अकादमी बोकारो थर्मल की खिलाड़ी हैं और पिछले 4 वर्षों से कड़ी मेहनत कर रही हैं. यह उनका पहला नेशनल गेम्स था, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया.
साधारण परिवार से निकलकर रचा इतिहास
रेशमा कुमारी गोमिया के होसिर रथ टांड़ की रहने वाली हैं. उनके पिता सुरेश नोनिया टेम्पो चालक हैं और वह गोमिया डिग्री कॉलेज में थर्ड ईयर की छात्रा हैं. उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है.
विधायक योगेंद्र प्रसाद ने दी बधाई
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री और गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद ने रेशमा को इस सफलता पर बधाई दी और नेशनल गेम्स से लौटने के बाद सम्मानित करने की घोषणा की.
प्रशांत अरोड़ा का रहा महत्वपूर्ण योगदान
रेशमा की सफलता में दिल्ली के मशहूर उद्योगपति प्रशांत अरोड़ा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने 6 महीने पहले रेशमा को गोद लिया और उसकी प्रशिक्षण व सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा. भाटिया एथलेटिक्स अकादमी ने प्रशांत अरोड़ा को उनके सहयोग के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया.
रेशमा की सफलता से क्षेत्र में हर्ष
रेशमा कुमारी की इस ऐतिहासिक जीत से झारखंड और गोमिया के खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल है. उनकी इस सफलता ने साबित कर दिया कि संपन्नता नहीं, बल्कि कड़ी मेहनत और समर्पण से ही सफलता हासिल की जा सकती है.