केवाईसी कराकर योजनाओं का लाभ लें लाभुक: बीडीओ
Gomia: गोमिया प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो और सीओ प्रदीप कुमार महतो ने विभिन्न बैंकों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के अधिकतर लाभुकों का बैंक में केवाईसी (नो योर कस्टमर) नहीं होने के कारण उनके खाते बंद हो गए हैं, जिससे वे कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए प्रखंड कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां संबंधित लोगों का केवाईसी फार्म भरकर उनके खाते अपडेट किए जा रहे हैं. बैंक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे खातों को अपडेट कर सरकारी योजनाओं का पैसा लाभुकों के खातों में ट्रांसफर करें.
सीओ प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि अंचल कार्यालय द्वारा भी कई लाभुकों को बैंक के माध्यम से योजनाओं का लाभ दिया जाता है, लेकिन बैंक खाता न होने के कारण कई लोग इससे वंचित रह जाते हैं. इसलिए, यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी लाभुकों का केवाईसी फार्म भरकर उनके खाते अपडेट किए जाएं या नए खाते खोले जाएं, ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें.
बैठक में यह भी बताया गया कि उपायुक्त के आदेश पर आगामी 21 जून को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 6 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र चतरोचट्टी में दिव्यांगता शिविर आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में प्रखंड के दिव्यांग जनों का चिकित्सा जांच के बाद दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा और अहर्ता रखने वाले लोगों को पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा. लेकिन, कई लोगों का बैंक खाता न होने के कारण उन्हें पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इसलिए, सभी बैंक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि दिव्यांगता शिविर के दिन लाभुकों का बैंक खाता खोला जाए और जिनके खाते केवाईसी के कारण बंद हैं, उनका केवाईसी फार्म भरकर खाते अपडेट किए जाएं. इसी टेबल पर उन्हें पेंशन योजना का लाभ भी दिया जाए, ताकि दिव्यांगता प्रमाण पत्र पाने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो और उन्हें आसानी से पेंशन उनके खातों में ट्रांसफर हो जाए.
बैठक में एलडीएम आबिद हुसैन सहित स्थानीय बैंकों के सोनू प्रकाश, चंचल कुमार, प्रधान बेदिया, गोविंद कुमार शर्मा, सूरज कुमार, विवेक कुमार, गोपाल प्रसाद, बी भास्कर आदि उपस्थित थे.