HomeBlogगोमिया के गंझूडीह, हजारी और साड़म में बच्चों के बीच स्वेटर और...

गोमिया के गंझूडीह, हजारी और साड़म में बच्चों के बीच स्वेटर और स्कूल ड्रेस का वितरण

गोमिया के गंझूडीह, हजारी और साड़म में बच्चों के बीच स्वेटर और स्कूल ड्रेस का वितरण

गोमिया/डेस्क
गोमिया प्रखंड के गंझूडीह, हजारी और साड़म ग्राम के स्कूल में गरीब और जरूरतमंद बच्चों के लिए स्वेटर और स्कूल ड्रेस वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह और हजारी पंचायत की मुखिया तारामणि देवी मौजूद थे. गंझूडीह और हजारी आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया स्वेटर का वितरण किया गया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय साड़म में कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों को स्कूल ड्रेस प्रदान की गई.
आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं रंजीता देवी, सुमित्रा देवी और शारदा देवी ने अतिथियों के द्वारा उक्त वितरण कार्यक्रम को संपन्न कराया. वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय साड़म के प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र झा, उप मुखिया पंकज कुमार जैन, और स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद उपाध्याय भी वितरण कार्यक्रम में शामिल रहे.

जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार बच्चों की शिक्षा और उनके हित के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. ठंड के मौसम में बच्चों के लिए स्वेटर और स्कूल ड्रेस की उपलब्धता यह सुनिश्चित करती है कि गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित न हों. सरकार के इस पहल से बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी का माहौल है. ग्रामीणों ने सरकार और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के इस प्रयास की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने की अपील की.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!