गोमिया के गांगपुर गांव में हाथियों का तांडव, दो भाइयों का घर ध्वस्त
अनंत/डेस्क
गोमिया प्रखंड के महुआटांड़ पंचायत स्थित गांगपुर गांव में बीती रात हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. 2 3 मार्च की रात करीब 11 बजे जब ग्रामीण गहरी नींद में थे, तभी 4-5 हाथी गांव में आ धमके और राथो तुरी एवं उनके भाई नारो तुरी के मकान को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया.
घटना के समय परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे, लेकिन गनीमत रही कि दीवार गिरने के बावजूद सभी सुरक्षित बच गए. हाथियों के हमले से अफरा-तफरी मच गई, और गांव के लोग शोर मचाते हुए हाथियों को नारण जंगल की ओर भेजने में सफल रहे.

घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया प्रतिनिधि फूलचंद केवट मौके पर पहुंचे और रेंजर से बात की. उन्होंने पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की, साथ ही प्रशासन से अनुरोध किया कि हाथियों को सुरक्षित किसी अन्य स्थान पर पहुंचाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द कदम उठाने की अपील की है ताकि मानव जीवन की सुरक्षा के साथ-साथ वन्यजीवों का भी संरक्षण किया जा सके.