गोमिया के पांच अभ्यर्थियों ने जेपीएससी में मारी बाज़ी, पहली ही कोशिश में राजेश और दीपक ने रचा इतिहास
डेस्क/गोमिया
गोमिया प्रखंड के पांच होनहार युवाओं ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) की संयुक्त परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र का नाम गौरव से ऊँचा किया है। इनमें से दो अभ्यर्थियों राजेश कुमार और दीपक कुमार बरनवाल ने पहली ही कोशिश में शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप रैंक हासिल किया है। इनकी सफलता ने गोमिया के युवाओं में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया है।
राजेश कुमार — पहली कोशिश में 20वीं रैंक
राजेश कुमार ने जेपीएससी में पहली बार में ही 20वां रैंक प्राप्त कर अपनी कड़ी मेहनत का परिचय दिया है। उनके पिता स्वर्गीय रामजीत यादव और माता कुंती देवी हैं। पत्नी सोनम रानी शिक्षिका हैं, जिन्हें उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय दिया। राजेश ने पिट्स मॉडर्न स्कूल से पढ़ाई की और संत जेवियर कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। 2004 में मैट्रिक पास करने के बाद वे एचएसबीसी बैंक में 10 वर्षों तक कार्यरत रहे, फिर नौकरी छोड़कर परीक्षा की तैयारी की।
सोनम कुमारी — 44वीं रैंक
होसिर गांव की सोनम कुमारी ने 44वीं रैंक हासिल कर शिक्षा क्षेत्र से प्रशासनिक सेवा तक का सफर तय किया है। पिता उमेश प्रसाद शिक्षक हैं और माता गृहिणी। सोनम ने लुगु बाबा उच्च विद्यालय से 10वीं, सरना कॉलेज से इंटर और छोटानागपुर कॉलेज, रामगढ़ से स्नातक किया। वर्तमान में वह बिहार राज्य के गया जिले के एक स्कूल में शिक्षिका हैं।
दीपक कुमार बरनवाल — पहली बार में 69वीं रैंक
गोमिया गुरुद्वारा रोड, गोमिया निवासी दीपक कुमार बरनवाल ने भी जेपीएससी में अपने पहले ही प्रयास में 69वां रैंक हासिल किया है। उनके पिता विजय कुमार बरनवाल व्यवसायी और माता ममता देवी गृहिणी हैं। उन्होंने शांति मेमोरियल और पिट्स मॉडर्न स्कूल से स्कूली शिक्षा प्राप्त की और स्नातक डोरंडा कॉलेज, रांची से किया। दीपक ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और मार्गदर्शक डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव को दिया है।
सूरज कुमार रजक — 256वीं रैंक
गोमिया थाना के पास रहने वाले सूरज कुमार रजक ने 256वां रैंक प्राप्त किया है। उनके पिता रामचंद्र रजक सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं और माता कांति देवी गृहिणी। सूरज ने पिट्स मॉडर्न स्कूल और आनंदा कॉलेज, हजारीबाग से शिक्षा प्राप्त की। वे पूर्व में राजस्व निरीक्षक की परीक्षा पास कर चुके हैं और जेपीएससी की 7वीं परीक्षा में चयन के बावजूद तकनीकी कारणों से नियुक्त नहीं हो पाए थे।
सूरज कुमार हांसदा — 331वीं रैंक
ललपनिया के शिव राम मांझी चौक निवासी सूरज हांसदा ने 331वां रैंक प्राप्त कर सफलता की श्रृंखला में नाम जोड़ा है। उनके पिता सहदेव मांझी हैं। सूरज ने डीएवी स्कूल ललपनिया, संत कोलम्बस और रांची विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है।
गर्व और प्रेरणा का माहौल
इन पांचों युवाओं की सफलता से पूरे गोमिया और ललपनिया क्षेत्र में खुशी की लहर है। जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों और आम लोगों ने उन्हें बधाई दी है। ये सफलता की कहानियां अब आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं।