गोमिया के फुटकाडीह में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सरहुल पूजा में की शिरकत, मांदर की थाप पर झूमे ग्रामीण
बेरमो/डेस्क
झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद शनिवार को बड़की पुन्नू पंचायत के फुटकाडीह ऊपर टोला और नीचे टोला में आयोजित सरहुल पूजा कार्यक्रम में शामिल हुए.
मंत्री योगेंद्र प्रसाद के आगमन पर स्थानीय ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ भव्य स्वागत किया. मांदर की थाप पर ग्रामीण थिरकते नजर आए, वहीं मंत्री ने भी सरना स्थल पर माथा टेककर क्षेत्रवासियों की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की.
मौके पर अपने संबोधन में मंत्री ने कहा, “सरहुल न केवल प्रकृति और धर्म से जुड़ा पर्व है, बल्कि सामाजिक एकता का प्रतीक भी है. यह हमें प्रकृति से जुड़े रहने और इसके संरक्षण की प्रेरणा देता है. जब पूरी दुनिया पर्यावरण संरक्षण के उपाय तलाश रही है, तब हमारे पूर्वजों ने सदियों पहले ही प्रकृति पूजन की परंपरा विकसित कर दी थी.कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.