गोमिया के ललपनिया पंचायत भवन में जनता दरबार सह राजस्व शिविर
शिविर में डीसी और एसपी होंगे शामिल
गोमिया
जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान और प्रशासन को जनता से सीधे जोड़ने के उद्देश्य से गोमिया प्रखंड के ललपनिया पंचायत भवन में जनता दरबार सह राजस्व शिविर का आयोजन आज 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को दोपहर 12 बजे से किया गया है।
इस कार्यक्रम में बोकारो उपायुक्त (डीसी) अजयनाथ झा एवं एसपी हरविंदर सिंह स्वयं उपस्थित रहेंगे और आम जनता की समस्याओं से सीधे रूबरू होकर उनका त्वरित निपटारा करेंगे। डीसी का यह दूसरा कार्यक्रम ललपनिया पंचायत में हो रहा है। पहला कार्यक्रम रात्रि चौपाल भी ललपनिया पंचायत में ही हुआ था। आज के शिविर में उनके साथ उप विकास आयुक्त (डीडीसी), अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) बेरमो, प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) गोमिया, अंचल अधिकारी (सीओ) आफताब आलम, तथा जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहेंगे।
इस शिविर में राजस्व, पेंशन, मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, और अन्य जनसुविधा से जुड़ी समस्याओं को मौके पर ही सुना और समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।
सीओ आफताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर जिले में प्रशासन को जनता के बीच ले जाने की पहल का हिस्सा है, ताकि लोगों को अपने अधिकारों और योजनाओं का लाभ प्रखंड या जिला कार्यालय तक गए बिना मिल सके। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपनी समस्याएं लेकर शिविर में उपस्थित हों।
शिविर में मौके पर ही विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जहां लाभुक अपनी शिकायतें दर्ज कर सकेंगे और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
शिविर की सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं, और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।