गोमिया के विभिन्न क्षेत्रों में शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया मुहर्रम, लाठी खेल ने मोहा मन
गोमिया
गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को मुहर्रम का त्योहार पारंपरिक श्रद्धा, शांति और सौहार्द के साथ मनाया गया। इस अवसर पर साड़म भाट टोला, होसिर दर्जी मोहल्ला, सवांग
पुराना माइनर्स, महावीर स्थान सवांग, करमाटांड़, लोधी, मंगरो, शास्त्री नगर चुटे, सेवई, अय्यर, ललपनिया, कोदवाटांड़, कुंदा और जगेश्वर सहित कई स्थानों पर ताजिया का जुलूस निकाला गया। जुलूस में लाठी खेल का आकर्षक प्रदर्शन कर प्रतिभागियों ने लोगों का मन मोह लिया।
विशेष आकर्षण का केंद्र रहा साड़म संतोषी मंदिर के निकट मैदान, जहां हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ताजिया जुलूस के साथ पहुंचे क्षेत्र के लोगों ने मैदान में एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज लाठी करतब दिखाए।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कहा कि “लाठी खेल भारतीय परंपरा की अमूल्य धरोहर है, जो आज भी हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रखे हुए है।”
कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम, गोमिया इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार और गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के समापन पर सभी प्रतिभागी टीमों को सम्मानित किया गया। बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
मुहर्रम के अवसर पर गोमिया क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, जगेश्वर विहार थाना प्रभारी परमानंद मेहरा, आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल्ल महतो अपने-अपने दल बल के साथ जुलूस में तैनात रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखी।
कार्यक्रम में शामिल अन्य गणमान्य लोगों में साड़म पश्चिमी मुखिया शोभा देवी, उप मुखिया पंकज कुमार जैन, पंसस विष्णु लाल सिंह, पूर्व उप मुखिया विकास जैन, होसिर पंसस गीता देवी, मोहन मुरारी चौधरी, राजेश भंडारी, अजीत नारायण प्रसाद, बलराम पासवान, अंकुश भंडारी, आकाश कुमार, धर्मेंद्र भंडारी, संजय ठाकुर, विवेक यादव, रामविलास पासवान, मेहिलाल पासवान, सेक्रेटरी अलिमुद्दीन राय, शेर मोहम्मद राय, सदर फरिद, निलेश राउत, हरिदास प्रसाद, भगवान दास, नवीन जैन, अनील रवानी, पूरण नाग, शरिक राय, आशीक राय, मैराज राय, साबिर, हारून, सलाम, कलीम, अमजद, फिरोज, रियासत, हैदर सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।