Homeबोकारोगोमिया के साहिल कुमार को JNU में दाखिला, समाजसेवियों ने लैपटॉप देकर...

गोमिया के साहिल कुमार को JNU में दाखिला, समाजसेवियों ने लैपटॉप देकर बढ़ाया हौसला

गोमिया के साहिल कुमार को JNU में दाखिला, समाजसेवियों ने लैपटॉप देकर बढ़ाया हौसला

डेस्क / झारखंड न्यूज़ लाइव

गोमिया प्रखंड के ग्राम करमटिया निवासी साहिल कुमार ने कड़ी मेहनत और लगन से न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। साहिल इस क्षेत्र के पहले दलित छात्र हैं, जिन्हें देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में पॉलिटिकल साइंस विषय से स्नातकोत्तर (PG) अध्ययन का अवसर मिला है।

उनकी इस उपलब्धि से गदगद होकर गोमिया के समाजसेवियों ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें लैपटॉप भेंट कर प्रोत्साहित किया। समारोह में समाजसेवी पंकज पांडेय, मदन रविदास, अनंत दास, धनंजय रविदास, सुधीर कुमार, रोहित ठाकुर, विक्की गंझू, सुरेन्द्र मैत्रेय प्रमुख रूप से उपस्थित थे। सभी ने साहिल की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी यह सफलता पूरे क्षेत्र के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। साहिल के हौसलाआफजाई के लिए BBMKU के प्रोफेसर डॉ मुकुंद रविदास, बैंक मैनेजर देवानंद रविदास, शिक्षक रामबरन दास, शंकर पासवान, पचमो पंचायत के मुखिया राजेश रजवार, खम्हरा के मुखिया बंटी उरांव, हजारी के पूर्व मुखिया चंद्रदीप पासवान, विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान, समाजसेवी मनोज कुमार, ब्रजमोहन दास, बसंत पासवान, प्रमोद मुर्मू, कनीय अभियंता अजय रवि, अनिल कुमार, शिक्षक बाबूलाल रविदास, मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान ने विशेष सहयोग दिया।

साहिल ने इस सम्मान के लिए सभी समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह लैपटॉप उनके उच्च शिक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि वह भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन कर गोमिया का नाम और ऊंचा करेंगे। इस प्रेरणादायक आयोजन से क्षेत्र के अन्य युवाओं को भी बड़ा सपना देखने और उसे साकार करने की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!