HomeBlogगोमिया: गोमिया विधायक ने निर्माणधीन वाटर टावर का किया निरीक्षण

गोमिया: गोमिया विधायक ने निर्माणधीन वाटर टावर का किया निरीक्षण

गोमिया: गोमिया विधायक ने निर्माणधीन वाटर टावर का किया निरीक्षण

गोमिया
गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए खम्हरा के समीप कोनार नदी के तट पर बन रहे वाटर टावर का निरीक्षण किया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा गोमिया – पलिहारी गुरुडीह पेयजलापूर्ति योजना के तहत इंटेकवेल, सैंप आदि का निर्माण किया जा रहा है. नया पाइप लाइन भी बिछाया जा रहा है. शनिवार को विधायक डा लंबोदर महतो ने खम्हरा के समीप कोनार नदी के तट पर निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना के कार्यों का निरीक्षण किया और विभाग के पदाधिकारियों को कई निर्देश दिया. विधायक ने बताया कि गोमिया एवं पलिहारी गुरुडीह पंचायत में व्याप्त पानी की समस्या के समाधान के लिए खम्हरा के समीप कोनार नदी के तट पर लगभग चार करोड़ पैंतीस लाख रुपए की लागत पर पेयजलापूर्ति योजना का निर्माण किया जा रहा है. 15 सितंबर 2024 से पूर्व इस योजना को चालू कर घर घर पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा. कहा कि यह जलापूर्ति योजना में सही ढंग से कार्य हो, इसके लिए समय समय पर कार्य की गुणवत्ता की जांच किया जा रहा है. इस जलापूर्ति योजना के योजना के चालू हो जाने पर क्षेत्र के लोगों प्रतिदिन 40 लाख लीटर पानी उपलब्ध हो सकेगा. वहीं लोगों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा. इसी प्रकार हजारी पटवा बस्ती में भी पानी की समस्या के समाधान के लिए एडिशनल वाटर टावर का निर्माण जल्द किया जाएगा. साड़म जलापूर्ति योजना का भी नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा. इसी प्रकार जरकुंडा, घरवाटांड़, पचमो, ललपनिया,बडकी पुनु सहित अन्य कई क्षेत्रों में भी पानी की समस्या का समाधान किया जा रहा है. वहीं पेयजलापूर्ति के लिए बिजली की समस्या का भी समाधान किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!