गोमिया: जोबेडा गाँव में वर्षों पुरानी बिजली समस्या का समाधान, ग्रामीणों में खुशी
गोमिया
गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ससबेड़ा पूर्वी के टोला जोबेडा गाँव में बीते 15–20 वर्षों से चली आ रही जर्जर बिजली व्यवस्था आखिरकार दुरुस्त कर दी गई है। गाँव में पुराने और कमजोर पोल तथा जर्जर तार कभी भी बड़ी दुर्घटना या अनहोनी को दावत दे रहे थे। बरसात और तेज हवा के समय ग्रामीणों को हमेशा भय बना रहता था।
ग्रामीणों की लगातार शिकायत और मांग के बाद बिजली विभाग द्वारा गाँव में व्यापक सुधार कार्य किया गया। इसके तहत पूरे गाँव में लगभग 35 नए बिजली पोल लगाए गए तथा नए केबल बिछाकर बिजली व्यवस्था को पूरी तरह सुदृढ़ किया गया। पुराने जर्जर पोल और तार हटाए जाने से अब बिजली आपूर्ति अधिक सुरक्षित और सुचारु हो गई है।
इस कार्य के पूरा होने से जोबेडा गाँव के लोगों में हर्ष का माहौल है। मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान ने कहा कि वर्षों बाद उन्हें सुरक्षित बिजली आपूर्ति मिली है, जिससे अब दुर्घटना का डर खत्म हो गया है और दैनिक जीवन भी आसान हो गया है। ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
