गोमिया: डीएवी स्कूल सवांग में वन महोत्सव का किया गया आयोजन
Gomia: गोमिया प्रखंड अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल सवांग के कनीय शाखा में 19 जुलाई को वन-महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. विद्यालय की प्राचार्या डी बनर्जी ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण, उद्देश्यों और वन-महोत्सव के महत्व के बारे में जानकारी दी.
छात्रों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए नारे लिखे, बैनर और पोस्टर लेकर विद्यालय परिसर में मार्च किया. उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक-एक पौधा लगाने का संकल्प भी लिया.
वन महोत्सव के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। नर्सरी, एल के जी और यू के जी के बच्चों ने हरे वस्त्र पहनकर भाग लिया, जबकि कक्षा प्रथम के बच्चों ने प्राकृतिक संसाधनों से राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण किया. कक्षा द्वितीय के बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधकर और कक्षा तृतीय के बच्चों ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
इस अवसर पर प्राचार्या डी बनर्जी ने अपने संदेश में कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने में पेड़-पौधों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. पेड़-पौधों से हमें जीवनरक्षक ऑक्सीजन और खाने-पीने की चीजें मिलती हैं, जो जीवन के लिए अत्यावश्यक हैं. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री वी० आर० महतो, एच पी महतो, संध्या कुमारी, डी० घोष, एस० सामल, सोनम मुर्मु, केo पीo महथा, ए मोहंती और ए के सिंह भी उपस्थित थे.