Homeबोकारोगोमिया: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए उमड़ा युवाओं का भीड़

गोमिया: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए उमड़ा युवाओं का भीड़

गोमिया: ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए उमड़ा युवाओं का भीड़

गोमिया। दीपक

बोकारो उपायुक्त के निर्देश गोमिया प्रखंड कार्यालय में परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के लिए शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में काफी संख्या में युवा और आमजन आवेदन लेकर पहुंचे, लेकिन करीब 12 बजे तक विभाग के लोग कार्यालय नहीं पहुंचे थे. जैसे ही परिवहन विभाग के कर्मचारी गोमिया कार्यालय पहुंचे वैसे ही युवाओं की भीड़ जमा हो गया. कुछ देर अफरा तफरी का माहौल रहा. उसी भीड़ में करीब ग्यारह सौ आमजनों ने आवेदन पत्र जमा किया. 

ऑनलाइन करने में हुई परेशानी

आवेदन पत्र जमा करने पहुंचे युवाओं ने बताया कि इस शिविर में कोई सिस्टम काम नहीं कर रहा था. विभाग के कर्मचारी आवेदन कर्ताओं को सही समय पर जानकारी नहीं दे पा रहे थे. कुछ लोग बाहर प्रज्ञा केंद्र से ऑनलाइन आवेदन भरकर यहां पहुंच रहे थे. वहीं ज्यादातर लोग इंतजार करते रहे. दोपहर में हल्की बारिश होने के साथ ही बिजली गुल हो गई. प्रखंड कार्यालय में स्थापित जेनरेटर खराब होने के गर्मी से लोग बेहाल रहे.

प्रमुख ने जनता दरबार में भी ड्राइविंग लाइसेंस शिविर लगाने की मांग रखी

गोमिया प्रखंड के प्रमुख प्रमिला चौड़े ने कहा कि इस प्रखंड में 36 पंचायत है. एक दिन के शिविर में सभी लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा सकता है. इसलिए गोमिया के लिए दो दिन और शिविर लगाने की जरूरत है. प्रमुख ने मांग किया है कि एक बार फिर पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है. उक्त जनता दरबार में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का भी शिविर में शामिल किया जाय ताकि आमजनों को इसका लाभ मिल सके. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!